लाइव मिंट को दिए एक इंटरव्यू में एडलवाइस एमएफ की सीईओ राधिका गुप्ता ने शेयर बाजार में एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी और उनके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो रिटर्न के बारे में जानकारी शेयर की. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे का रिटर्न उनसे बेहतर है.
इंटरव्यू में बताया बेटे का पोर्टफोलियोजब राधिका गुप्ता से पूछा गया कि पिछले साल उनके पोर्टफोलियो का प्रदर्शन कैसा रहा, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह 35% अप था. राधिका गुप्ता ने कहा, “मेरे पास बैलेंस फंड एक्सपोजर था, जिसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हालांकि, मिड और स्मॉल कैप भी थे, इसलिए संतुलन बना रहा. राधिका गुप्ता ने कहा कि स्टॉक मार्केट रिटर्न के लिहाज से 35 फीसदी रिटर्न बेहद अच्छा है.राधिका गुप्ता ने कहा कि उनके बेटे के पोर्टफोलियो ने उनके खुद के रिटर्न से बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया, “पिछले साल मेरे बेटे के पोर्टफोलियो का रिटर्न 45% रहा.”पता चल गई अमीरों की स्कीम, ऐसे छापते हैं पैसा, जान लो और..पता चल गई अमीरों की स्कीम, ऐसे छापते हैं पैसा, जान लो और..आगे देखें…
राधिका गुप्ता ने यह भी बताया कि उनके बेटे का निवेश उसके नाम पर है और उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट है. इतना ही नहीं, उनके बेटे ने भी पिछले साल इनकम टैक्स भरा था.