राज्य स्पर्धा पेंड्रा. गौरेला. मरवाही के लिए कोरबा जिले से 104 प्रतिभागियों का चयन
कोरबा : जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भरद्वाज के कुशल मार्गदर्शन में जिला स्पर्धा 01 अक्टूबर 2021 को एनसीडीसी संयोजक प्राचार्य चंदना पाल के नेतृत्व एवं पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के पांडे के मुख्य अतिथि में एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप में एथलेटिक्स14,17,19, वर्ष एवं क्रिकेट 19 बालक / बालिका संपन्न हुआ.
जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 104 प्रतिभागियों का राज्य स्पर्धा पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए चयन हुआ है जो 23 अक्टूबर को आयोजित है.
उक्त खेल आयोजन,जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी , जिला खेल अधिकारी आरके साहू विकासखण्ड क्रीड़ा अधिकारी के. आर . टंडन, सहायक विकासखंड क्रीडा अधिकारी सावित्री जायसवाल पर्यवेक्षक अनूप राय, देवेंद्र सिंह राजपूत, देवेंद्र महतो , , महेश केवट, रामनारायण डडसेना , राजेश पांडे, सनी केवट,, एमजी आलम, एन मुले, संदीप गौराहा, प्रदीप मींज, विशाल दुबे, नवल उपाध्याय, चंद्रशेखर खांडे, एनयू सिद्धकी, एसएन कवर , गौरी शंकर जायसवाल, धर्मेंद्र चौहान, प्रतिमा शुक्ला ,सुषमा राज, ,धनराज निर्मलकर, महेंद्र चंद्रा, महेंद्र पटेल, मयंक जायसवाल , सुमित सिंह, कौशल सोनवानी, मनोज पांडे, कृष्णा द्विवेदी बीएल पटेल आदि एलसीडीसी स्कूल के शिक्षाविदों का खेल स्पर्धा संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा, प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल टीम में प्रतिभा मसी आर एच ओ की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही।