नई दिल्ली :- आतिशी को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है. जिसके बाद आतिशी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. और प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और ED से पांच सवाल पूछी हैं. आतिशी ने कहा कि अगर ED स्वतंत्र जांच एजेंसी है तो बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टी TDP के खिलाफ जांच करे. ईडी बीते दो साल से कथित शराब घोटाले मामले की जांच कर रही है, और दो वर्षों से आम आदमी पार्टी से जुड़ी मनी ट्रेल को खोज ही रही है. उन्हें आज तक पार्टी के किसी नेता के पास एक रुपया भी नहीं मिला, क्योंकि ईडी पीएमएलए के तहत जांच करती है, इसलिए जांच एजेंसी से मैं पांच सवाल पूछना चाहती हूं.
- पिछले 16 दिन में से पुख्ता प्रमाण पब्लिक डोमेन में है, साउथ लॉबी के शराब कारोबारियों से 55 करोड़ रुपया BJP को गया. इस मामले में अभी तक ईडी ने क्या जांच करी है, ये सबको बताएं?
- पिछले 16 दिन में भाजपा को कितने समन जारी किए, कितनी रेड हुईं, कितनी उनसे जुड़ी हुई गिरफ्तारियां हुईं, ये बात ईडी सबके सामने रखे?
- ईडी ने अरविंद केजरीवाल को आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते गिरफ्तार किया. अब ईडी बताए कि वो बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस मामले में कब गिरफ्तार करेगी?
- बीजेपी के सहयोगी पार्टनर टीडीपी से शराब कारोबारी खुद चुनाव लड़ रहे हैं तो क्या चुनाव में हो रहे खर्च को ईडी जांच कर रही है?
- क्या ईडी ये जांच करेगी कि साउथ लॉबी के मगूंटा निवासलू रेड्डी और राघव मगूंटा का क्या कोई पैसा या मनी ट्रेल बीजेपी के सहयोगी टीडीपी को गया है, जहां से आज मगूंटा चुनाव लड़ रहे हैं?