नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ ऐसे नजारा भी देखने को मिलते हैं, जिनको देखकर फैन्स भी अपना सिर पकड़ लेते हैं। ऐसा ही कुछ पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला, जहां संजू सैमसन बीच मैदान पर गली क्रिकेट वाली हरकत करते दिखाई दिए, जिसका खामियाजा राजस्थान टीम को भुगतना पड़ा।
दरअसल, आशुतोष शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी के 19वें ओवर में आशुतोष आवेश खान की एक गेंद को मिसटाइम कर बैठे और बॉल हवा में चली गई। कैच को पकड़ने के लिए आवेश भागे और वह गेंद के ठीक नीचे खड़े हुए दिखाई दे रहे थे। पहली नजर में देख कर लग रहा था कि आवेश आसानी से इस कैच को पूरा कर लेंगे।
हालांकि, तभी बीच में संजू सैमसन कूद पड़े। संजू के आने से आवेश का भी बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ गया और राजस्थान के कप्तान खुद भी नीचे गिर पड़े। संजू की नादानी की वजह से कैच छिटक गया और आशुतोष को जीवनदान मिल गया।
अपने ही घर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अपनी बैटिंग से खासा निराश किया। शिखर धवन की जगह पर टीम में शामिल किए अथर्व तायड़े महज 15 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने। वहीं, बेयरस्टो भी सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने। प्रभसिमरन सिंह का बल्ला एकबार फिर खामोश रहा और वह 10 रन बनाकर चलते बने। सैम करन 6 रन ही बना सके। शशांक सिंह भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 9 रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब किंग्स की ओर से बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतरे आशुतोष शर्मा का बल्ला जमकर बोला। आशुतोष ने 16 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली। आशुतोष ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाए। आशुतोष की शानदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।