. बाबा रामदेव का विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रामदेव कह रहे हैं कि मैं ब्राह्मण हूं और ओबीसी ऐसी-तैसी करवाएं. यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. सोशल मीडिया पर रामदेव माफी मांगो ट्रेंड कर रहा है.
योगगुरु बाबा रामदेव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. रामदेव इस बार अपने एक विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. रामदेव ने ओबीसी को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पलटी मार दी. उन्होंने कहा कि मैं ओबीसी नहीं ओवैसी कहा है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ओबीसी वाले ऐसी तैसी कराएं. मैं ब्राह्मण हूं और चारों वेद मैंने पढ़े हैं. हालांकि इस बयान को लेकर बाबा राम देव ने कहा कि उन्होंने ओबीसी शब्द का प्रयोग ही नहीं किया है, उन्होंने ओवैसी कहा है. बाबा रामदेव ने कहा कि ओवैसी तो उल्टा दिमाग का आदमी है.
आस्था चैनल के एक कार्यक्रम में रामदेवबाबा ने खुद को अग्निहोत्री ब्राह्मण बताया और गौत्र ब्रह्म गौत्र बताया. बाबारामदेव ने आगे कहा, “OBC वाले ऐसी-तैसी कराएं. मैं ब्राह्मण हूं, चार वेद मैंने पढ़े हैं.” सोशल मीडिया पर बाबारामदेव के बयान #बाबारामदेव माफ़ी_मांगो हैश टैग ट्रेंड करने लगा. साथ ही लोग #Boycott_Patanjali लिखकर पतंजलि के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की मांग भी करने लगे हैं.