यूपी:- लोकसभा चुनाव 202 के नतीजों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज है और कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बोलते हुए योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा राम सबके राष्ट्र सबका है और हम आपस में भी सबके हैं किसी भी प्रकार की जाति संप्रदाय और विचारधाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की न्यू डालना यह राष्ट्र की एकता और सम्पदा के लिए ठीक नहीं है.
हरिद्वार स्थित हरी सेवा आश्रम में चल रहे संत सम्मेलन में प्रतिभा करने पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा पीएम मोदी ने जितने पिछले 10 वर्षों में काम किया है. देश के सामाजिक आर्थिक और संस्कृत ताने-बाने को उत्कृष्ट प्रदान की है स्वामी रामदेव ने कहा चुनौतियां चाहे जितनी भी हो पीएम मोदी उन सभी से निपटते हुए आगे बढ़ेंगे.
क्या बोली कांग्रेस
वहीं आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हुए पवन खेड़ा ने कहा, अहंकार आज दिख रहा है. ये बीज तो आपने बोए थे. बबूल का बीज बो कर कैसे उम्मीद करते हैं कि आम का फल मिलेगा?
क्या बोले थे RSS नेता इंद्रेश कुमार
बता दें कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम की भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई थी, इसलिए 241 पर सिमट गई. इस चुनाव में बीजेपी का अहंकार ध्वस्त हो गया है. इंद्रेश कुमार ने कहा, “इन लोगों ने भगवान राम की भक्ति तो की थी, मगर इनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया. आज भगवान राम ने इनके अहंकार को खत्म कर दिया है. ये लोग इस चुनाव में प्रशंसनीय परिणाम नहीं दे पाए. शायद अब इन्हें लोकतंत्र की ताकत का एहसास हो चुका होगा.