
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने 3 अक्टूबर 2021 की रात रावलपिंडी के मैदान पर विराट कोहली और क्रिस गेल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। बाबर आजम ने पाकिस्तान के नेशनल टी20 टूर्नामेंट में सदर्न पंजाब के खिलाफ खेलते हुए सेंट्रल पंजाब के लिए 59 रन की नाबाद पारी खेली। बाबर ने टी20 फॉर्मेट में अपने 7000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह टी20 फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
बाबर ने अपनी 187वीं पारी में 7000 टी20 रन पूरे किए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर क्रिस गेल के नाम था। क्रिस ने 192वीं पारी में अपने 7000 टी20 रन पूरे किए थे। बाबर 200 से कम पारियों में 7000 टी20 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने 212वीं पारी में अपने 7000 टी20 रन पूरे किए थे।
इस सूची में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच हैं। फिंच ने 222वीं पारी में अपने 7000 टी20 रन पूरे किए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा डेविड वार्नर ने 223वीं पारी में 7000 टी20 रन पूरे किए थे।
बाबर हालांकि, सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में 29वें नंबर पर हैं। इस मामले में गेल शीर्ष पर हैं। गेल ने 448 टी20 मैच में 36.79 के औसत से 14276 रन बनाए हैं। इसमें उनके 22 शतक और 87 अर्धशतक हैं। बाबर ने अब तक 196 टी20 मुकाबलों में 46.11 के औसत से 7055 रन बनाए हैं। इसमें उनके 6 शतक और 59 अर्धशतक हैं।
बाबर का टी20 में सर्वोच्च स्कोर 122 रन है। उन्होंने अब तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसकी 56 पारियों में 47 के औसत से 2204 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। वहीं, विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में अब तक शतक से दूर हैं।
हालांकि, वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। एमएस धोनी ने अब तक 343 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 38.47 के औसत से 6887 रन बनाए हैं। इसमें उनका कोई शतक नहीं है, जबकि 27 बार उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है। धोनी टी20 में चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा भारत, इंडियंस, झारखंड, राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं।
वहीं, बाबर आजम टी20 में सेंट्रल पंजाब के अलावा, गुयाना अमेजन वारियर्स, इस्लामाबाद लेपर्ड्स, इस्लामाबाद रीजन, इस्लामाबाद यूनाइटेट, कराची किंग्स, लाहौर ब्लूज, लाहौर ईगल्स, लाहौर व्हाइट्स, पाकिस्तान, पाकिस्तान ए, पाकिस्तान पंजाब, सोमरसेट, सियालहेट सिक्सर्स, जाराई ताराकियाती बैंक की ओर से खेल चुके हैं।
सेंट्रल पंजाब और सदर्न पंजाब के बीच मैच की बात करें तो बाबर ने अपनी 49 गेंद की पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए। बाबर सेंट्रल पंजाब टीम के कप्तान भी हैं। उनकी शानदार बैटिंग और फहीम अशरफ तथा हसन अली की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर सेंट्रल पंजाब ने सदर्न पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। फहीम ने 14 रन देकर 3 और हसन अली ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए।