पाली कोरबा/तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम नवनिर्वाचित विधायक पालीतानाखार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बाबा गुरू घासीदास की जयंती समारोह पाली ग्राम पंचायत बतरा में शामिल हुए। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विधायक मरकाम ने कहा कि बाबा गुरूघासीदास का सामाजिक समरसता एवं समानता का संदेश सार्थक है। उनके उपदेश का असर है कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता बनी हुई है। बाबा के बताये रास्ते पर चलकर शैक्षणिक गतिविधियों को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण देवी खुसरो ग्राम पंचायत सरपंच ने की छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि कुलदीप मरकाम संगठन मंत्री,विमल सिंह मरावी, सरपंच सत्यनारायण पैकरा,जगत नेताम,हेमंत यादव, विकास जगत,सीलवंत जगत,सत्येंद्र आयम,रवि उइके,राजेंद्र राज,अभिषेक खुसरो,नीलेश राज उपस्थित थे।
विधायक मरकाम ने बाबा घासीदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद शिक्षा एवं शैक्षणिक संस्थाओं अंतर्गत उनका यह पहला उद्बोधन कार्यक्रम है।समारोह आयोजित करने के लिए ग्रामीण जनों को बधाई दी।उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का उपदेश देकर सामाजिक समरसता का सूत्रपात किया हमें गर्व है बाबा के आशीर्वाद एवं जनता के सहयोग से छत्तीसगढ़ समृद्ध प्रकृति उर्वरा भूमि क्षेत्र बना है। यहां खनिज एवं वन संसाधनों की बहुलता में देश का नम्बर वन राज्य बनाने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के अन्य प्रकल्पों पर काम करेंगे शैक्षणिक विस्तार के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
आवासहीन परिवारों को मकान विषमता को दूर करने काम करेंगे तभी बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब हम सब उनके बताये रास्ते पर चलकर समृद्व छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे।मनखे-मनखे एक समान का बाबा का संदेश अभूतपूर्व है। उनके संदेशों की भावना को हमारे संविधान में भी शामिल किया गया है। जिसके कारण देश आज तरक्की के नये आयाम स्थापित कर रह है सरपंच केराझरिया ने बाबा के जीवन दर्शन,शिक्षा एवं संदेश पर प्रकाश डाला।बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण उन्हें सादर नमन कर विधायक का जोशीला स्वागत किया।