नई दिल्ली:- अक्सर हम अपनी सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याओं को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर किसी गंभीर समस्या का कारण बन जाती है। ऐसी ही एक समस्या है पेशाब से बदबू आना। पेशाब से हल्की-फुल्की बदबू आना नॉर्मल माना जाता है। लेकिन कुछ लोगों के पेशाब से तेज बदबू आती है। आमतौर पर लोग इसे नजरंदाज कर देते हैं, लेकिन यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पेशाब से बदबू आना किन-किन बीमारियों का संकेत हो सकता है?
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
पेशाब से बदबू आने का एक कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है। यह बीमारी पुरुषों की तुलना महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है। जब संक्रमण मूत्रमार्ग और किडनी को प्रभावित करता है, तो पेशाब से तेज दुर्गंध आने लगती है। अगर आपको पेशाब के दौरान बदबू के साथ ही जलन और दर्द का अनुभव ही, तो आपको डॉक्टर से मिलकर अपना चेकअप करवाना चाहिए।
बैक्टीरियल वेजाइनोसिस
बैक्टीरिया वेजाइनोसिस योनि में होने वाला एक संक्रमण है। यह योनि में मौजूद प्राकृतिक बैक्टीरिया के बढ़ने की वजह से होता है। इस स्थिति में पेशाब से बदबू आने लगती है। इसके अलावा, पेशाब करते समय दर्द, जलन और खुजली भी महसूस हो सकती है। साथ ही, व्हाइट डिसचार्ज की समस्या भी हो सकती है।
डायबिटीज
पेशाब से बदबू आने का एक कारण डायबिटीज भी हो स्काय है। जब शरीर में ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है, तो पेशाब से बदबू आ सकती है। अगर आपको पेशाब से मीठी या फल जैसी गंध आ रही है, तो आपको अपना शुगर टेस्ट करवाना चाहिए। डायबिटीज रोगियों को बार-बार पेशाब आने की समस्या भी हो सकती है।
किडनी की बीमारी
किडनी से जुड़ी बीमारी के कारण भी पेशाब से बदबू आने की समस्या हो सकती है। अगर आपको यूरिन में स्मेल के अलावा त्वचा में पीलापन, वजन कम होना, खुजली होना या शरीर मे सूजन जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो आपको डॉक्टर से मिलकर अपनी किडनी की जांच करवानी चाहिए। यह किडनी की बीमारी के सामान्य लक्षण माने जाते हैं।
डिहाइड्रेशन
डिहाइड्रेशन के कारण भी पेशाब से बदबू आने की समस्या हो सकती है। दरअसल, शरीर में मौजूद अपशिष्ट पदार्थ पेशाब के जरिए बाहर निकलते हैं। जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं, तो ये अपशिष्ट पदार्थ बाहर नहीं निकाल पाते हैं, जिसके कारण पेशाब से गंदी बदबू आती है। इस समस्या से बचने के लिए भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें।