नई दिल्ली:- माइलेज की महारानी Bajaj की धांसू CT 110X कर रही महंगी महंगी गाड़ियों की बत्ती गुल, देखे कीमत और माइलेज, वर्तमान समय में जिस प्रकार से पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रहीं हैं। उसे देखते हुए अब लोग इस प्रकार की बाइक खरीदना चाहते हैं जो की अच्छा माइलेज देती है।
आजकल डिलीवरी जॉब्स भी बढ़ती जा रहीं हैं, काफी लोग डिलीवरी के काम में लगे हुए हैं अतः अब लोग अच्छे माइलेज की बाइक ही प्राथमिकता दे रहें हैं। इस प्रकार की बाइकों में Hero Splendor Plus, HF Deluxe, Bajaj Platina जैसी कई अन्य बाइकें शामिल हैं। इनमें Bajaj CT 110X भी एक है। आज हम आपको इस बाइक के बारे में ही जानकारी दे रहें हैं।
Know about Bajaj CT 110X affordable bike
अगर आप भी महंगे पेट्रोल के दामों से परेशान है तो आपके लिए Bajaj CT 110 न नया मॉडल बेहद शानदार होगा, यह बाइक माइलेज में भी शानदार है और इसका लुक भी बहुत शानदार मिलता है इसका इंजन भी बेहतरीन है तो आइये जानते है इस बाइक कीमत और इंजन के बारे में –
Bajaj CT 110X New Bike Engine and Mileage Information
इस बाइक में 114 .45 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम ताकत और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। आपको बता दें कि यह बाइक आपको लगभग 90 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Bajaj CT 110X New Bike Suspension and Price Information
इसके फ्रंट में हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन तथा रियर में 110 मिलीमीटर व्हील ट्रैवल, SNS सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया हुआ है। आप दिल्ली से इस बाइक को 69216 रुपये में खरीद सकते हैं।