महाराष्ट्र:- लोकसभा चुनाव के बाद महाविकास आघाडी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास आघाडी एक साथ लड़ने का ऐलान किया. इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने भी पृथ्वीराज चव्हाण की बात को दोहराया. लेकिन महाविकास आघाडी में सांगली सीट को लेकर खींचतान एक बार फिर शुरू हो गया है.
सांगली से कांग्रेस के दिग्गज नेता विश्वजीत कदम ने सांगली की चार से पांच विधानसभा सीटों पर दावा ठोक दिया है तो वहीं दूसरी तरफ एनसीपी शरद पवार गुट के जयंत पाटिल ने भी दो से तीन सीट पर चुनाव लड़ने की बात कही है. ऐसे में सांगली सीट को लेकर आने वाले वक्त में महाविकास आघाडी विवाद गहरा सकता है.
लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम- समर्थित उम्मीदवार के जीत से गदगद कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम ने विशाल पाटिल को अपना सांसद चुनने के लिए सांगली के जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि, कोई कुछ भी कहे सांगली जिले में कांग्रेस विधानसभा की चार से पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.
वहीं दूसरी तरफ एनसीपी शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इशारों- इशारों में ये कह दिया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी सांगली की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि सीटों के बटवारें के समय सांगली में बड़े भाई की भूमिका में कौन रहेगा? कांग्रेस, शिवसेना या फिर एनसीपी या फिर लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में सांगली में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा रहेगा?
सांगली के सीटों को लेकर शिवसेना यूबीटी ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि पार्टी में हर एक कार्यकर्ता और नेता की इच्छा होती है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर वो चुनाव लड़े. सांगली में अगर कांग्रेस पांच से छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है तो इसका क्या मतलब समझा जाए? फिर हम लोग क्या करेंगे? हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं की भी कई इच्छा है.
उन्होंने कहा कि विश्वजीत कदम और जयंत पाटिल दोनों अपनी अपनी पार्टियों के राज्य इकाई के नेता है. अपने-अपने पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हैं. जब कल ही एमवीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये तय हो गया था कि लोकसभा की तरह विधायक चुनाव में भी एमवीए साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी तो इनके नेता बड़बोलेपन क्यों कर रहे हैं?
कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम के दावों पर महाराष्ट्र कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम के दावों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा है कि 2014 और 2019 के नतीजों को अगर छोड़ दिया जाए तो सांगली हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है. ये बात सही है कि महाविकास अघाडी मिलकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन विश्वजीत कदम का कहना भी बिल्कुल सही है.
उन्होंने कहा कि सांगली से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल विश्वजीत कदम समर्थित उम्मीदवार ने सांगली जीत कर कांग्रेस का गढ़ बचाने का काम किया है. चुनाव जीतने के बाद विशाल पाटिल ने हमें समर्थन दिया है. सांगली में हमें जीत मिली है इसीलिए सांगली की सभी छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.