बीजापुर। इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया. सीआरपीएफ सी/85 और कोबरा 202 के जवानों ने देवदूत बनकर उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में घायल ग्रामीण का इलाज जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, वोट से पहले नक्सलियों ने विस्फोटक लगाया था। गोर्जेपारा पुसनार निवासी लच्छू पुनेम आज इसकी चपेट में आ गये. इलाके में माओवादियों के डर से ग्रामीणों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. घायल ग्रामीण को स्ट्रेचर पर गोरगापारा-पुष्नार से पुसनार के सीआरपीएफ कैंप तक ले जाया गया. शिविर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद घायल ग्रामीण को बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।