बिहार की राजधानी में पटना में राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुनील सिंह के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. बता दें कि सुनील सिंह आरजेडी के कोषाध्यक्ष हैं. बता दें कि सुनील सिंह आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं.
वहीं कार्रवाई के खिलाफ सुनील सिंह धरने पर बैठ गए हैं. वहीं आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद और पूर्व विधायक अबू दोजना के घर भी सीबीआई ने रेड डाला है. इसके अलावा बालू माफिया और लालू परिवार के करीबी सुभाष यादव के दानापुर आवास और राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के यहां भी छापेमारी की गई है.वहीं राजद एमएलसी सुनील सिंह ने अपने आवास पर सीबीआई छापे पर कहा कि यह जानबूझकर किया जा रहा है, इसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर से विधायक उनके पक्ष में आएंगे.