मध्य प्रदेश:- विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में चार जिला अध्यक्षों को बदल दिया है. वीडी शर्मा ने बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश महासचिव और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी के द्वारा ये लेटर जारी कर ये जानकारी दी गई है.
बदले जिला अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने बालाघाट, बुरहानपुर, रतलाम और छतरपुर जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियु्क्ति की है. बालाघाट का अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामकिशोर कांवरे, बुरहानपुर का जिला अध्यक्ष मनोज माने, रतलाम का जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और छतरपुर का जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह को बनाया गया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
लोकसभा में 29 सीटें जीतेगी बीजेपी
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक मजबूती के लिए यह फैसला लिया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार बैठकें कर रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 28 बीजेपी, जबकि एक पर कांग्रेस का कब्जा है.
भीतरघातियों पर सख्त हुई बीजेपी
भीतरघातियों को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक माधव सिंह डाबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वन विकास निगम के अध्यक्ष पद से हटा दिया है.