कोरबा:- कोरबा जिले में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर दूसरे दल के नेता और कार्यकर्ता लगातार भाजपा का दामन थाम रहे है। पाली तानाखार विधानसभा से ही कांग्रेस के 12 सौ से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया वहीं कोरबा शहर में आरपी नगर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 60 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।
बता दें कोरबा संसदीय सीट की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय सहित कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की मौजूदगी में पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के पार्षद अब्दुल रहमान सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।