नई दिल्ली : सर्दियों के मौसम में फूलगोभी की बिक्री खूब होती है. लोग इससे आचार, सब्जी, पराठें और पकौड़े इत्यादि बनाकर इसका सेवन करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है फूलगोभी के पत्ते में अनेक गुणों से भरपूर होते हैं. इन पत्तों में कैल्शियम, प्रोटीन, फॉस्फोरस, आयरन और फ़ाइबर प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है. फूलगोभी के पत्ते में विटामिन A, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाया जाता है. गोभी के पत्तियों का सेवन करने से कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आप इसका सेवन सलाद, सब्जी, सूप और स्नैक्स के रूप में कर सकते हैं. आइए एक नजर फूलगोभी के पत्तों के फायदे पर डालें.
डायबिटीज मरीजों के लिए लाभकारी
मधुमेह रोगियों के लिए फूलगोभी के पत्ते को बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसका सेवन करने से शरीर में ग्लूकोज लेवल कम होता है. आप अलग -अलग तरीकों से इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं. त्वचा के लिए फायदेमंद फूलगोभी के पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं. यह फ्री रेडिकल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसमें मौजूद विटामिन C त्वचा के लिए इसे बेहद लाभकारी माना जाता है. साथ ही क्रोनिक बीमारियों का खतरा भी कम होता है