उज्जैन। नववर्ष 2024 की शुरुआत पर आज पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह भस्मआरती में भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। 2023 के आखिरी दिन करीब तीन लाख से अधिक भक्त महाकाल मंदिर पहुंचे थे। आज ये आंकड़ा इसके पास होने की संभावना है।
किन दर्शनार्थियों को कहां से मिल रहा प्रवेश
– सामान्य दर्शनार्थी : चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार में लगेंगे।
– वीआइपी : बेगमबाग के वीआइपी गेट से प्रवेश करेंगे। यहीं पार्किंग की सुविधा रहेगी।
– बुजुर्ग व दिव्यांग : मंदिर प्रशासनिक भवन के सामने अवंतिका द्वार से प्रवेश करेंगे।
– निर्गम मार्ग : आपातकालीन द्वारा से बड़े गणेश, हरसिद्धि चौराहा होते हुए चारधाम मंदिर।
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चारधाम मंदिर के सामने से त्रिवेणी संग्रहालय के समीप शक्तिपथ तथा महाकाल महालोक के करीब ढाई किलो मीटर लंबे मार्ग पर चार कतार में बैरिकैडस लगाए हैं। श्रद्धालुओं के स्वागत में रेड कारपेट के साथ भजन कीर्तन आदि का इंतजाम भी किया है। चारधाम मंदिर के समीप विशाल जूता स्टैंड, खोयापाया केंद्र पूछताछ काउंटर आदि की स्थापना भी की गई है।
पेयजल, चलित शौचालय, सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था का समुचित इंतजाम किया गया है। दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कतार में खड़ हुए दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल के दर्शन हो सके इसके लिए बैरिकेडस में अनेक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर गर्भगृह का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है।