छतरपुर:- तुलसी जैसा दिखने वाला एक पौधा, छतरपुर के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों ज्यादा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह पौधा आयुर्वेदिक गुणों से परिपूर्ण तो है ही सांप-बिच्छू को भगाने में भी सक्षम है. इसका नाम दउना या वन तुलसी है. पहले लोग सांपों को घरों से दूर रखने के लिए नागफनी का पौधा लगाते थे, लेकिन अब दउना का पौधा लगाने लगे हैं.
वैद्य लखन सैनी ने लोकल 18 को बताया कि जहां भी दउना का पौधा लगा होता है, वहां सांप जैसे जहरीले जीव नहीं आते हैं. यह पौधा देखने में तो तुलसी जैसा लगता है, लेकिन इसकी पत्तियों की महक बड़ी तीव्र होती है. इससे आसपास सर्प, बिच्छू जैसे विषैले जीव नहीं आते हैं. वैद्य का दावा है कि अगर पौधे पर सांप को छोड़ दें तो वह तुरंत भागेगा.
पत्ती, जड़ का ये भी कमाल
वैद्य ने बताया कि ऐसी भी मान्यता है कि अगर कोई दउना की पत्ती और जड़ अपने साथ लेकर घूमता है और सामने सांप आ जाए तो वह उस व्यक्ति के पास नहीं आएगा. दउना का ऐसा प्रभाव है कि पौधा सामने हो तो सांप फन नीचे कर लेता है.
काटने पर ऐसे करते हैं उपचार
वैद्य लखन बताते हैं कि काली मिर्च, घी और दउना की 2-3 पत्ती मिलाकर बांटकर घाव पर लगाने से सांप, बिच्छू का जहर बेअसर हो जाता है. दउना का पूरा पेड़ औषधि है. इसकी पत्ती से लेकर जड़ तक काम में आती है. जहरीले जीव तो दूर भागते ही हैं. इसके अलावा इसकी पत्तियों के रस से सिर दर्द भी ठीक हो जाता है.
पानी के कीटाणु खत्म हो जाते हैं
वैद्य लखन बताते हैं कि पहले कुएं के पानी में दउना पेड़ की पत्तियों का रस मिलाकर डालते थे, जिससे पानी के कीटाणु भी खत्म हो जाते थे. यह पानी को कंचन कर देता है. वहीं, अगर शरीर में खाज-खुजली या दाद है तो इसकी पत्तियों का रस लगाने से आराम मिलेगा. लेकिन इस दौरान डिटर्जेंट पाउडर और साबुन नहीं लगाना है.