टीवी का पॉपुलर शो ‘भाबी जी घर पर हैं‘ का अनीता भाभी का किरदार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है. खबर आ रही है कि एक्ट्रेस शीन दास को अब इस शो में नई अनीता भाभी के रूप में नजर आ सकती हैं. नेहा पेंडसे इस शो को अलविदा कहने जा रही हैं. शीन दास कश्मीरी पंडित परिवार से आती हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. 2015 में शो ये है आशिकी से उन्होंने टीवी में अपना करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने शो सिलसिला प्यार का में एक रोल किया था लेकिन 2017 में उनकी किस्मत चमकी जब उन्हें पीया अलबेला शो में लीड रोल मिला. वो उसके बाद भी लगातार हर बड़े चैनल के शो में नजर आई हैं.
नेहा ने साधी चुप्पी
पहले अनीता का रोल करने वाली सौम्या टंडन ने शो को छोड़कर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया था. वहीं उनको रिप्लेस करने वाली नेहा पेंडसे ने भी इस शो में अपनी परफॉर्मेंस से अपनी खास जगह बना ली थी. अब खबर है कि नेहा भी इस शो से अलविदा की तैयारी में हैं. ऐसे में नेहा ने अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में नेहा पेंडसे को लेकर इस खबर ने खूब बज क्रिएट किया कि वो शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ को क्विट करने जा रही हैं और कारण बताया जा रहा है सीरियल के सेट से उनका घर का दूर होना.
उनका स्वास्थ भी इस समय उनका साथ नहीं दे रहा क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस को कोविड हुआ था इसलिए कहा जा रहा है कि वो अब शो का हिस्सा नहीं होंगी. ऐसे में बॉलीवुड लाइफ के रिर्पोट के अनुसार इन सभी खबरों पर नेहा ने भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है और किसी भी सवाल का फिलहाल जवाब देने में कोई पर रुचि नहीं दिखाई. अब इसे ये भी माना जा सकता है कि शायद मेकर्स के कहने पर नेहा चुप हों और टाइम आने आने पर ही वो ऑफीशियल स्टेटमेंट देंगीं. नेहा को हमेशा से एक प्रोफेशनल एक्टर माना गया है ऐसे में शायद अपने प्रोफेशन के दायरे में रह कर वो ऐसा कर रही हों. वजह जो भी हो लेकिन अगर नेहा वाकई शो से जाने वाली हैं तो उनके फैंस की लिए ये खबर निराशाजनक होने वाली है.
शो ने जीता है फैंस का दिल
देश का जाना माना टीवी शो ‘भाबीजी घर पर है’ बीते कई साल से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. चाहे अंगूरी भाभी का किरदार हो या फिर तिवारी, अनीता भाभी या दिलफेंक पड़ोसी के रूप में विभूति नारायण मिश्रा का रोल हो, सभी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.