सूरजपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुलिस थाना कोतवाली सूरजपुर में पुलिस विभाग के प्रभारी समेत समस्त स्टाफ को राखी बांधकर कार्यक्रम किया जिसमें उपहार स्वरूप युवा मोर्चा ने मांगा कि हमें रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भूपेश सरकार ने किया था हमारे इस बात को उपहार के स्वरुप रखें साथ ही महिलाओं के के किये गए झूठे वादों पर भी अमल करने की बात को कहा है। और क्षेत्र आप की निगरानी में और भी सुरक्षित रहें ऐसी अपेक्षाओं के साथ हम कार्यक्रम कर रहे हैं ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती कन्या शक्ति की संयोजिका आशा मिश्रा सविता देवांगन महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरोज साहू मीनाक्षी दुबे दिव्या कुशवाहा सुनीता टोप्पो रोशनी कौशल्या सिंह शिवानी यादव रीना साहू प्रीति साहू रेखा सिंह लवली चटर्जी शिवानी चटर्जी सोना राजवाड़े नीतू सिंह सीमा मानिकपुरी भाजयुमो के किशन देवांगन संस्कार अग्रवाल प्यारे साहू राकेश महाराज विशाल देवांगन पुलिस विभाग कोतवाली के प्रभारी प्रकाश राठौर एसआई संतोष सिंह अदीप प्रताप सिंह रघुवंश सिंह योगेंद्र नेताम समेत स्टॉप गण मौजूद रहे।।
