रिपोर्टर/ बिनोद गुप्ता जरही
सूरजपुर : जिले का एक ऐसे थाना प्रभारी है जिन्होंने नक्सली क्षेत्र में लगभग 18 एनकाउंटर किया गया है भटगांव विधानसभा और जरही विधानसभा के बीच में है इन्होंने अपने क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने की कोशिश की है और इस प्रकार आज भटगांव में थाना प्रभारी कुजुर, झिलमिल थाना प्रभारी राजेंद्र, साहू, मनोज जायसवाल, और पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च करते हुए शक्ति प्रदर्शन कीया गया है। ताकि क्षेत्र में कोई असामाजिक तत्व कोई अपराध करने की कोशिश ना करें। और पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बने रहे और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सकें। इस शक्ति प्रदर्शन से अपराधियों पर लगाम कशी जाएगी।