दुर्ग
जिले में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहां एक कार शिवनाथ नदी में डूब गई है। कार में पांच लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है। कार में पति-पत्नी के साथ तीन बच्चें भी थे। सभी लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे। यह पूरी घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई। एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुबह से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। कार को बाहर निकला जा रहा है।पुलगांव पुलिस भी मौके पर मौजूद है।