राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 50 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है. आदेश प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जारी किए हैं. रंधावा ने इससे पहले रंधावा ने इन नेताओं को चेतावनी भी जारी की थी.
पार्टी से निकाले गए नेताओं में विधानसभा क्षेत्र राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना, शीला मीना शामिल हैं. इसके अलावा पुष्कर से गोपाल बाहेती, श्रीगंगानगर से करुणा अशोक चांडक, नगर से गोविंद शर्मा, सादुलशहर से ओम बिश्नोई और सिवाना से सुनील परिहार को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
इन नेताओं को दिखाय बाहर का रास्ता
राकेश बोयत, छबड़ा से नरेश कुमार मीना, सवाईमाधोपुर से अजीजुद्दीन आजाद, मालपुरा से गोपाल गुर्जर, नागौर से हबीबुर्रहमान खान अशरफी, शिव से फतेह खान, सरदारशहर से राजकरण चौधरी, मनोहरथाना से कैलाश मीना, डूंगरपुर से देवराम रोत और चौरासी से महेंद्र.
विराटनगर और जालोर से ये नेता
लूणकरणसर से वीरेंद्र बेनीवाल, विराटनगर से रामचन्द्र सराधना और भीमसाहन गुर्जर, झोटवाड़ा से सुरज्ञान सिंह गौसल्या और हरिकिशन तिवाड़ी, टोडाभीम से राघव राम मीना और कल्पना, महुआ से रामनिवास गोयल, बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, जालोर से रामलाल मेघवाल, विशेष कुमार मीणा, सागवाड़ा से पन्नालाल डोडियार, श्रीमाधोपुर से बलराम यादव, हनुमानगढ़ से गणेश राज बंसल, सांचौर से डॉ. शमशेर अली सैय्यद, मुंडावर से अंजलि यादव, किशनगढ़ बास से सिमरत संधू, उदयपुरवाटी से मीनू सैनी, सत्यनारायण विश्नोई, वाजिद खान मसूदा.