मुंबई। आयकर विभाग की टीम की यूपी के वाराणसी में छापेमारी चल रही है. विनायक ग्रुप और समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी से संबंधित ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है. इसके साथ ही साथ ही आयकर विभाग की टीम ने मुंबई और दिल्ली में भी कई ठिकानों पर रेड मारी है.
बता दें कि ईडी और इनकम टैक्स विभाग ने चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. ईडी ने नगर पालिका भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के यहां छापेमारी की. वहीं, आईटी ने चेन्नई में डीएमके सांसद के यहां रेड डाली. इसके अलावा तेलंगाना में बीआरएस विधायक और कर्नाटक के शिवमोगा में DCC बैंक के चेयरमैन के यहां छापेमारी हुई. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है. बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं. तमिलनाडु में DMK सांसद एस जगतरक्षकन के परिसरों पर आयकर विभाग तलाशी ले रहा है. विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई. IT की ओर से एकॉर्ड डिस्टिलर्स एंड ब्रूअर्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापेमारी की गई है. तेलंगाना में IT ने बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की है.
आईटी अधिकारियों की कई टीमें कुकटपल्ली में उनके आवास और कार्यालयों समेत हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ले रही हैं. ईडी ने डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर छापेमारी की है. वह अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. शिवमोगा में उनके 3 आवास पर छापेमारी चल रही है. इस कड़ी में यूपी भी शामिल है. यहां वाराणसी में विनायक ग्रुप और सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी से संबंधित ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है.