*कोरबा / कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश सहायक आयुक्त आबकारी आशा सिंह के मार्गदर्शन आबकारी विभाग की *संयुक्त टीम* गठित कर आबकारी वृत्त आंतरिक अंतर्गत *लालघाट क्षेत्र* में कार्यवाही की गई जहां नाले किनारे गड्ढों एवं झाड़ियों के बीच छिपाया हुआ जारीकेन बॉटल में भरा कुल 140 ली महुआ शराब प्लास्टिक के डिब्बों तथा बोरियों में भरा कुल 2000 kg महुआ लाहान बरामद किया गया। मौके पर आरोपी उपस्तिथि नहीं होने पर अज्ञात व्यक्ति विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी पतासाजी की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल,आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकान्त पांडेय,दीपमाला नागदेव,मुकेश पांडेय,नारायण सिंह कँवर आबकारी मुख्य आरक्षक संजय गुप्ता,राजीव जायसवाल,कैलाश प्रधान,सिमोन मिंज़ आबकारी आरक्षक शिव वैष्णव,शरीफ ख़ान,सुरेश यादव,दसराम सिदार,हेमप्रकाश डनसेना,संतोष राठौर एवम् ए नगर सैनिक अंबिका सांडे,कविता राठौर,दीपका सिंह का सराहनीय योगदान रहा। उप आयुक्त आबकारी आशा सिंह ने बताया अवैध शराब निर्माण बिक्री के खिलाफ प्रतिबंधात्मक दंडात्मक कार्यवाही जारी रहेगी अवैध कार्यों को प्रस्रय देने वाले व्यक्तियों पर भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।