* मैहर / पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन मे,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन एस.के. सिंह तथा थाना प्रभारी अमरपाटन निरीक्षक.के.पी.त्रिपाठी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा नशा के कारोबार से जुड़े आरोपियो के विरुद्ध की गई कार्यवाही मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की मैहर तरफ से हाईवे होते हुये रीवा की ओर MP19 CB 4264 मे नशीली कफ सिरप विक्री करने हेतु लोड कर ले जा रहे है जिसमे रमेश जैसवाल एवं रजनीश कुशवाहा निवासी सीधी जिले के हैं । टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा दिशा निर्देश प्राप्त कर गवाहों मुखबिर के बताये अनुसार रवान मुखबिर द्वारा जरिये मोबाइल बार- बार सूचित किया जाना कि यदि तत्काल वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई तो नशीली कफ सिरप को खुर्द बुर्द कर देंगे । वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये दिशा निर्देश प्राप्त कर बताये अनुसार मैहर रीवा रोड अमरपाटन तरफ रवाना हुआ नेशनल हाईवे पर पहुंचने मुखबिर के बताये अनुसार MP19 CB 4264 रीवा तरफ जाते हुये दिखाई दी पीछा किया गया तेज रफ्तार में चलाते हुये कार के आगले दोनो टायर फट जाने से चालक कार कठहा मोड़ के अन्दर मोड़ दिया जिसे ओवरटेक कर रोंका गया चालक अंधेरा का फायदा उठाकर खेत तरफ भाग गया जबकि बगल में बैठे व्यक्ति को पकड लिया गया। जो अपना नाम रजनीश कुशवाहा पिता स्व0 रामखेलावन कुशवाहा निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी का होना बताया भागने वाले का नाम रमेश जैसवाल पिता भूरा जैसवाल निवासी खारा रामपुर नैकिन सीधी का होना बताया । विधि के अनुसार कार्यवाही करते हुए संदेही रजनीश कुशवाहा के पास से एक नग एंड्रायड फोन तलाशी लेने पर बीच सीट से रखी सफेद रंग की बोरियो मे 14 खाखी रंग के कार्टून प्रत्येक कार्टून खोलकर देखा गया अन्दर ONEREX नशीली कफ सिरप जिसके ढक्कन में WINGS लिखा प्रत्येक कार्टून मे कुल 1680 नग नशीली आनरेक्स कफ सिरप जिसकी कीमत 30,24,00 रुपये है। तथा चालक तरफ वाले गेट बक्शे के पास एक कीपैड छोटा मोबाइल सैमसंग कम्पनी का मिला एवं परिवहन मे उपयोग की गई इनोवा कार क्र. MP19 CB 4264 कीमती 1500000 रु मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपीगणो रजनीश कुशवाहा पिता स्व0 रामखेलावन कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी भैंसरहा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी तथा रमेश जैसवाल पिता भूरा जैसवाल निवासी खारा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी का उक्त कृत्य अपराध ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम तहत दण्डनीय पाये जने कायम कर विवेचना मे लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी- रजनीश कुशवाहा पिता स्व0 रामखेलावन कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी भैंसरहा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधीफरार आरोपी- रमेश जैसवाल पिता भूरा जैसवाल निवासी खारा थाना रामपुर नैकिन सीधी।सराहनीय भूमिका- एस.के.सिंह एस.डी.ओ.पी. अमरपाटन,के.पी. त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन, सउनि समरजीत कोल,सउनि हरीलाल वर्मा,आर.सुरजीत सिंह, आर.विकाश शिवहरे ,आर. दिलीप ओझा,आशुतोष यादव ,आर अनूप कुमार सिंह