दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सिसोदिया की याचिका पर चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा की बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने मामले को सुनने से इनकार करते हुए सिसोदिया को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है।