नई दिल्ली। आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म हो गई है। लोकसभा से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है। राहुल गांधी 23 मार्च 2023 से लोकसभा में अयोग्य घोषित किये गए हैं। लोकसभा सचिवालय ने ये पत्र जारी किया है जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता ख़त्म हो गई। बता दें कि कल गुरूवार को राहुल गांधी को सूरत सेशंस कोर्ट ने मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाई थी।
राहुल गांधी केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद थे। इस बारे में छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा – उन्हें सच बोलने की सजा मिली है।