नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक, क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में अमित शाह भी रहे मौजूद, 8.0? क्लस्टर प्रभारियों की बैठक पर सूत्रों के हवाले से खबर, अमित शाह ने कहा-“राम पर हमारा अधिकार, देश में माहौल राममय है, हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बात करते हैं- सूत्र, राम-राम कहकर एक- दूसरे का अभिनंदन करें- सूत्र, 28 जनवरी से क्लस्टर प्रवास पर निकलेंगे भाजपा नेता- सूत्र, सभी क्लस्टरों में ताबड़तोड़ बैठकें और सभाएं होंगी। नए मतदाताओं पर फोकस कर एकजुट करने के
निर्देश- सूत्र, 204 और 2024 के विकसित भारत के बीच अंतर बताना है। छत्तीसगढ़ से लोकसभा के तीन कलस्टर प्रभारी विधायक अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत भी शामिल हुए था।
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अब बीजेपी ने अपने सातों मोर्चों को समाज और वर्गों को साधने का टास्क दिया है। इसी के मद्देनजर आज बीजेपी मुख्यालय में सातों मोर्चों की बैठक बुलाई गई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में यह बैठक जारी हैं। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद हैं। बीजेपी लोकसभा चुनावों के लिए मिशन-25 में जुट गई हैं। इससे पहले बीजेपी ने प्रदेश के 40 प्रमुख नेताओं के साथ शुक्रवार को लोकसभा कार्ययोजना बैठक की थी। जिसमें प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों को 8 कलस्टर में बांटकर उनके कलस्टर इंचार्ज तय किए थे। इन कलस्टर इंचार्जों की आज दिल्ली में बैठक हो रही है। इससे पहले 13 जनवरी को बीजेपी कार्यालय में आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश और जिला इकाइयों को लोकसभा चुनावों को लेकर टास्क दिए गए थे। इसके बाद अब बीजेपी ने सातों मोर्चों की बैठक बुलाई है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुटी है। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मंगलवार सुबह 11:30 बजे से लोकसभा के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक चल रही है। इसमें पार्टी के सभी राष्ट्रीय महामंत्री भी मौजूद हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन कर पहले सत्र को संबोधित किया। शाम करीब 4:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में शामिल होने पहुंचे। बैठक रात 8 बजे तक चलने की संभावना है।
बीजेपी नेतृत्व ने देशभर की सभी लोकसभा सीटों को मिलाकर करीब 150 क्लस्टर बनाए हैं। एमपी की 29 सीटों को 7 क्लस्टर में बांटा गया है। इन क्लस्टर इंचार्ज को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं।
बैठक में औपचारिक तौर पर मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को मिलाकर बनाए गए 7 क्लस्टर के प्रभारियों के नाम भी घोषित किए जाएंगे।
ग्वालियर, चंबल- नरोत्तम मिश्रा
ग्वालियर चंबल की चार लोकसभा सीटों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है। इस क्लस्टर में मुरैना, भिंड, ग्वालियर और गुना-शिवपुरी लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है। पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को इस क्लस्टर की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
सागर – भूपेन्द्र सिंह
बुंदेलखंड क्षेत्र की चार लोकसभा सीटों को मिलाकर बनाए गए क्लस्टर में सागर, दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो सीटें शामिल की गई हैं। पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह को इस क्लस्टर की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
जबलपुर- प्रहलाद पटेल
महाकौशल क्षेत्र की चार लोकसभा सीटों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है। जबलपुर क्लस्टर में मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभाओं को शामिल किया गया है। बीजेपी के सीनियर लीडर और मप्र के पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को इस क्लस्टर का इंचार्ज बनाया जा सकता है।
रीवा- शहडोल- राजेन्द्र शुक्ल
विंध्य क्षेत्र की चार सीटों को मिलाकर बनाए गए क्लस्टर में रीवा, सतना, सीधी और शहडोल लोकसभाओं को शामिल किया गया है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को इस क्लस्टर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
भोपाल नर्मदापुरम- विश्वास सारंग
राजधानी भोपाल और नर्मदापुरम को मिलाकर बनाए गए क्लस्टर में पांच लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है। इस क्लस्टर में होशंगाबाद, बैतूल, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ लोकसभाओं को शामिल किया गया है। खेल मंत्री विश्वास सारंग को इस क्लस्टर का इंचार्ज बनाया जा सकता है।
इंदौर – कैलाश विजयवर्गीय
मालवा क्षेत्र की पांच लोकसभाओं को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है। इसमें इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, देवास लोकसभाओं को शामिल किया गया है। इस क्लस्टर का इंचार्ज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बनाया जा सकता है।
उज्जैन – जगदीश देवड़ा
उज्जैन संभाग में की तीन सीटों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है। इस क्लस्टर में उज्जैन, रलताम, मंदसौर लोकसभाएं शामिल की गई हैं। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को इस क्लस्टर का इंचार्ज बनाया जा सकता है।