नई दिल्ली : पूरे विश्व भर में इस वक्त महिला सशक्तिकरण का नारा तेज हो चला है। महिलाएं आज हर वो काम कर रही हैं जो सिर्फ कभी मर्द किया करते थे। आज वे हर वो मुकाम हासिल कर रही हैं जिनसे वे कभी दूर हुआ करती थी। सरकार ने भी बेटियों और महिलाओं के हक़ के लिए कई ऐसी योजनाएं भी चलाई हैं और कई ऐसे काम भी किये जा रहे हैं जिनसे उनका नाम हो और इससे बाकी लड़कियों को भी प्रेरणा मिले।
ऐसा ही कुछ हुआ है पंजाब में जहां इतिहास में पहली बार दो महिला IPS अधिकारी काे पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया गया है। वे दोनों 1993 बैच के उन सात आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें पंजाब में डीजीपी के रूप में पदोन्नत किया गया है।
आईपीएस की वरिष्ठ अधिकारी गुरप्रीत कौर देव और शशि प्रभा द्विवेदी पुलिस महानिदेशक पद पर प्रोन्नत होने वाली पंजाब कैडर की पहली महिला अधिकारी बन गयी हैं। देव के पास पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, समुदाय मामलों के मंडल और महिला मामलों का प्रभार था जबकि द्विवेदी रेलवे में अतिरिक्त डीजीपी पद पर तैनात थीं।