रीवा:– 24 घंटे पहले हुई एक चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर निकला जिसने रीवा सहित छतरपुर में 8 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है,,, पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने 2 लाख 92 हजार रुपए ,एक 70 हजार का मोबाइल ,एक स्कूटी, कुल 4 लाख 62 हजार का माल बरामद हुआ,,, दरअसल नईगढ़ी निवासी रामराज दुवेदी 29 अगस्त को खन्ना चौराहा एसबीआई बैंक से किसी काम के लिए 3 लाख रूपये निकाल कर एक पन्नी के थैले में पैसा सहित अन्य बैंक के दस्तावेज डाल कर बाईक में लगी डिग्गी में रख लिया और घर चला गया ,,,गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर दी पांच मिनट बाद वापस आ कर जब डिग्गी खोली तो उसमे पैसे का थैला नहीं था जिसकी शिकायत समान थाने में पीड़ित द्वारा की गई,,,, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अधार पर संदेही चोर की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी और उसे गिरफ्तार कर पूछतांछ की जिसने 8 चोरिया कबूली,,, पुलिस ने चोर को बताया की वो बैंक के आसपास ऐसे लोगो के शिकार बनाता है जो उज्रदराज हो या कम पढ़े लिखे,,,, पकड़े गए चोर के खिलाफ रीवा के सामान, कोतवाली, बैकुंठपुर ,सिरमौर सहित छतरपुर के चंदला थाना में अपराध दर्ज है ।