भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए गए। कैबिनेट मंत्रियों के चर्चा के बाद इस प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
बीते दिन हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम शिवराज ने चुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात देने हुए बड़े हुए मानदेय के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। जिसके अनुसार अब वर्ग एक में अतिथि शिक्षकों को 9 हजार से बढ़ 18 हजार, वर्ग दो में 7 हजार से बढ़ाकर 14 हजार तो वहीं वर्ग तीन का मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। इसके लिए बनाए गए प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की मीटिंग में मोहर लगा दी गई है।