गुरुग्राम:- गुरुग्राम की एक अदालत ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव को आज मारपीट मामले में जमानत दे दी। नोएडा पुलिस एल्विश यादव को प्रोडक्शन वारंट कड़ी सुरक्षा में आज गुरुग्राम कोर्ट लेकर पहुंची थी। पुलिस ने उसे यहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट के. अक्षय कुमार की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एल्विश की जमानत मंजूर कर ली।
बता दें कि, इससे पहले नोएडा पुलिस ने एल्विश को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में भी उसे कल जमानत मिल गई थी।