नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. लंबे इंतजार के बाद महंगाई भत्ते पर मुहर लगने जा रही है. केंद्र सरकार इसे हरी झंडी देने वाली है. मोदी कैबिनेट में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी मिलेगी. इसके बाद मार्च सैलरी में इसका भुगतान कर दिया जाएगा. शुक्रवार शाम कैबिनेट की बैठक है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़कर 42% हो गया है. ये 38% से बढ़ाकर 42% किया गया है. CPI-IW के आंकड़ों के हिसाब से दिसंबर 2022 तक महंगाई भत्ते में 4.23% की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन, इसे राउंड फिगर में केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है, इसलिए 4 फीसदी बढ़ाया गया है.
महंगाई भत्ता 4% किया गया मंजूर
मोदी सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग () बुलाई. इसमें महंगाई भत्ते को मंजूरी दी जानी है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू मानी जाएगी. क्योंकि, पिछले छह महीने यानि जुलाई से दिसंबर के बीच उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के बीच महंगाई का आंकड़ा 4.4 फीसदी बढ़ा. इसलिए इसमें 4% का इजाफा हुआ है. अब 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. जनवरी से पहले तक उन्हें 38% की दर से भुगतान हो रहा था. अगला DA Hike जुलाई महीने में होगा.
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला भत्ता 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत मिलता है. महंगाई भत्ते यानि डीए को सिफारिशों के मुताबिक ही बढ़ाया जाता है. श्रम मंत्रालय का हिस्सा श्रम ब्यूरो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर कैलकुलेशन करता है कि महंगाई किस अनुपात में बढ़ी है, इसी अनुपात में महंगाई भत्ता दिया जाता है. हर 6 महीने में इसे रिवाइज किया जाता है. अभी 4% की बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी. इसे पहले जुलाई में भी 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था.