रायपुर। रेल में सफर करने वाले यात्रियों की समस्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक के बाद एक ट्रेनें रद्द होने से यात्री परेशान हो गए हैं। वहीँ एक बाद फिर से छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वाहन कई साड़ी ट्रेनों का रुट भी डायवर्ट कर दिया गया है।
दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में 5 अप्रैल, 2023 से रेल रोको आंदोलन चल रहा है । इस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।
08 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –
- 07 अप्रैल, 2023 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 07 अप्रैल, 2023 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
08 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –
- 08 अप्रैल, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 17007 सिकंदराबाद-रैकसोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20822 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या -एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 22830 शालीमार –भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को साईनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईनगर शिर्डी हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
09 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –
- 09 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार –उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
10 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –
- 10 अप्रैल, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां:-
- 08 अप्रैल, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड- सम्बलपुर जंक्शन होकर रवाना होगी !
- 08 अप्रैल, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग सम्बलपुर जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर रवाना होगी !