अचानक हुए इस फैसले से पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है. समझा जा रहा है कि अपराध और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नाराज थे और पुलिस कप्तानों की बैठक में उसे जाहिर भी कर दिया था लेकिन सरकार इतना बड़ा फैसला ले लेंगे, यह किसी ने सोचा भी ना था क्योंकि डीजीपी अवस्थी की पटरी सरकार से अच्छी बैठ रही थी.
बताया जाता है कि सीएम भूपेश बघेल इतने नाराज थे कि बैठक खत्म होते ही डीजीपी बदलने का फरमान सुना दिया था. सूत्रों के मुताबिक फर्जी मामलों में जेलों में बंद आदिवासियों के प्रकरण की धीमी गति पर मुख्यमंत्री भड़क गए. हालांकि डीजीपी बदलने की चर्चाएं कई दिनों से पुलिस अधिकारियों के बीच चल रही थी. कांग्रेस पार्टी में भी इसे बदलने को लेकर संकेत दे दिए गए थे.
आज जारी आदेश के बाद यह तय हो गया है कि सीनियर आइपीएस अफसर अशोक जुनेजा राज्य के नए पुलिस महानिदेशक होंगे.