नई दिल्ली:- जहां एक तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में लुधियाना से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस हाई प्रोफाईल शूट आउट केस का अब पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आ रहा है।
मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो भारत तक हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से ड्रोन का इसतेमाल हुआ था। बाबा सिद्दीकी शूट आउट में 3 विदेशी पिस्टल और एक देशी पिस्टल का खुलासा हुआ है जिसमें एक ऑस्ट्रेलियन ग्लॉक दूसरा टर्किश मेड जिगाना ,तीसरा है ऑस्ट्रेलियन मेड ब्रेटा, जबकि चौथी देशी पिस्टल थी।
अन्य मिडीया रिपोर्ट की मानें तो क्राइम ब्रांच ने एक और खुलासे के मुताबिक, जिन 3 विदेशी पिस्टल की तस्करी कर मुंबई लाया गया , वो भारत के सरहदी इलाके से ड्रोन के जरिए पहुंचाई गई थी और उसके बाद हैंडलर्स के जरिए उसे मुंबई भेजा गया था।
क्राइम ब्रांच का यह भी शक है कि, राजस्थान या पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए ये हथियार पाकिस्तान से मंगाए गए थे। इन हथियारों को बिश्नोई गैंग तक पहुंचाने में स्थानीय पाकिस्तान की ही कोई गैंग या फिर ISI भी हो सकती है।
इस बाबत पाकिस्तान से सटे भारत के राज्यों की पुलिस ने इतना तो जरूर दावा किया है कि ऐसे हथियार ड्रोन के जरिए ही पहुंचते हैं। सामान्य तौर पर दूसरा कोई रास्ता नहीं है। पुलिस फिलहाल ऐसे मामलों से जुड़े कई लोगों से और बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है।
जानकारी दें कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अलग-अलग तारीखों पर गिरफ्तार किए गए हैं।