मुंबई: बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यानी 30 अक्टूबर 2023 को रैपर बादशाह महाराष्ट्र साइबर ऑफिस में नजर आए। वायकॉम 18 नेटवर्क ने फेयरप्ले नाम के एक सट्टेबाजी ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग मैच देखने को बढ़ावा देने के लिए रैपर बादशाह और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सहित 40 अन्य कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
वायाकॉम 18 के पास क्रिकेट मैचों को स्ट्रीम करने के लिए आईपीआर था। हालांकि, मीडिया नेटवर्क ने दावा किया है कि इन कलाकारों ने फेयरप्ले ऐप पर टूर्नामेंट का प्रचार किया था। आपको बता दें कि फेयरप्ले ऐप महादेव ऐप से जुड़ा है, जिसे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा प्रचारित किया गया है।