नई दिल्ली: अमेरिका में शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है। आज यानी 1 अक्टूबर से अमेरिका में शटडाउन होना था। हालांकि अब यह लगभग टल गया है। शटडाउन को रोकने के लिए एक विधेयक पारित किया गया है। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा और उच्च सदन सीनेट ने संघीय सरकार को 45 दिनों की फंडिंग के लिए पेश किए गए विधेयक को मंजूरी दी है। प्रतिनिधि सभा ने समझौता निधि उपाय बिल को 335-91 मतों के अंतर से पारित किया। बिल को सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद नवंबर के मध्य यानी 17 तारीख तक शटडाउन का खतरा टल जाएगा। बता दें कि अभी जिस फंडिंग को मंजूरी दी गई है, उसमें 16 अरब डॉलर आपदा के वक्त राहत के लिए दिए गए हैं। हालांकि, इसमें यूक्रेन को दी जाने वाली मदद को शामिल नहीं किया गया है।
संकट में सबसे बड़ी इकॉनमी
दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी संकट में है। अमेरिका में शटडाउन का खतरा मंडरा रहा था। अगर 30 सितंबर को अगर सरकारी फंडिंग बिल पास नहीं होता है तो अमेरिका ठप पड़ जाता। अमेरिका की कई सरकारी सेवाएं निलंबित हो जातीं। इससे लाखों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी पर संकट आ जाता। ऐसा होता तो बड़ा वित्तीय संकट देखने को मिल सकता था। दरअसल अमेरिका की इकॉनमी कई देशों से जुड़ी है, ऐसे में इसका असर सिर्फ अमेरिका पर नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों पर देखने को मिल सकता था।
बता दें कि अमेरिका के फेडरल सरकार में हर वित्तीय वर्ष में कांग्रेस 438 सरकारी एजेंसियों के लिए फंडिंग का आवंटन करती है। ये वित्तीय वर्ष 30 सितंबर को खत्म होता है। अगर सांसद वित्त वर्ष शुरू होने पर ये बिल पास नहीं करते हैं तो सरकारी एजेंसियों के पास काम करने के लिए पैसा नहीं रहता और उनको बंद होना पड़ता है। सांसदों और दक्षिणपंथी रिपब्लिक नेताओं के बीच विवाद की वजह से फंडिंग के प्रस्ताव पर बात नहीं हो पा रही थी, जिससे यूएस शटडाउन का खतरा खड़ा हो गया था।