नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगने वाला है. शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर रहने वाले विराट कोहली अब भी ब्रेक पर ही रह सकते हैं. कोहली का यह ब्रेक बढ़ सकता है और वो सीरीज के अगले दो टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली एक बार फिर निजी कारणों अगले दो मुकाबलों से बाहर रहेंगे. बता दें कि शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा. इसके बाद चौथा मुकाबला रांची में होना है.
सीरीज का यह चौथा मैच 23 फरवरी से खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा. यह मुकाबला धर्मशाला में होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली इस आखिरी मैच में वापसी कर सकते हैं.
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला गया था. इससे ठीक 3 दिन पहले यानी 22 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया था कि कोहली निजी कारणों से इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेलेंगे.
तब कोहली ने पहला टेस्ट खेलने के लिए हैदराबाद पहुंचकर भारतीय टीम को जॉइन भी कर लिया था, लेकिन वो कुछ समय बाद ही वापस लौट गए. तब बीसीसीआई ने कोहली की अनुपस्थिति को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी. साथ ही यह भी अपील की थी कि फैन्स भी कोई टिप्पणी ना करें.