गरियाबंद। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 बच्चे सवार थे।
बता दें कि घटना ग्राम गिरसुल का बताया जा रहा है। जहाँ भारत माता स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल से घर लौट रही थी, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।