लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस को एक घर में मिले बैग में ये धमकी भरा लेटर मिला है, जिसमें सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने इसकी जाच शुरू कर दी है।
लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर में ये बैग और चिट्ठी मिली है। देवेंद्र तिवारी वही शख्स है जिसने अवैध बूचड़खाने को बंद करने के लिए कोर्ट में जनहित याचिका दायर की हुई है। देंवेंद्र तिवारी के घर मिली धमकी भरी चिट्ठी में लिखा है-बाकियों की तो गर्दन काटी है, तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे और बदला लेंगे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें, सीएम योगी को इससे पहले भी बम के हमले की धमकी मिली थी। यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर भेजे एक मैसेज के जरिए दी गई थी। धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया और कहा कि तीन दिन में बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करा दी थी।