नेपाल में बड़ा विमान हादसा होने की खबर सामने आई है। नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया. इस विमान ने 68 यात्री सवार थे. हादसा पोखरा के पास हादसे का शिकार हो गया. क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है. अभी इस हादसे में कितने यात्री घायल हुए है इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है। रेस्क्यू जारी है।
वहीं इस हादसे में अबतक 30 लोगों के शव बरामद किये गये है,और अभी रेस्क्यू लगातार जारी है। क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है.