शिलांग। सत्ता के लिए जानी दुश्मन की तरह लड़ने वालीं भाजपा और कांग्रेस मेघालय में एक ही गठबंधन में हैं। सुनने में भले ही ये अजीब लगे, लेकिन यही हकीकत है. दरअसल, राज्य में Congress के सभी पांच विधायक मंगलवार को BJP समर्थित सत्तारूढ़ मेघालय जनतांत्रिक गठबंधनमें शामिल हो गए. इस तरह से दोनों पार्टियां एक ही गठबंधन का हिस्सा बन गई हैं। राज्य विधान सभा में अब केवल ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ही विपक्ष में रह गई है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता अमपरीन लिंगदोह ने कहा कि हम भले ही एमडीए में शामिल हो गए लेकिन कांग्रेस का हिस्सा बने रहेंगे. वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी प्रमुख कोनराड संगमा ने कहा कि आधिकारिक तौर पर एमडीए सरकार को अपना समर्थन देने का वादा करने वाले कांग्रेस विधायकों का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। हम लोगों और राज्य के हित में सरकार को मजबूत करने के लिए एमडीए के बैनर तले मिलकर काम करेंगे।