नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि हम सभी एफआईआर को एक साथ क्लब कर एक राज्य में निर्धारित कर रहे हैं, ताकि एक ही राज्य के हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई हो. सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ, बनारस और असम में खेड़ा के खिलाफ दर्ज तीनों एफआईआर को क्लब करने को लेकर नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में जिस कोर्ट में पवन खेड़ा को पेश किया जाए, उन्हें अंतरिम जमानत दी जाए, जब तक कि वह रेगुलर जमानत के लिए आवेदन नहीं कर दें.