मुंबई:- इस कांड के मुख्य आरोपी राहुल और उसके साथियों के पास से 20 ml सांप का जहर बरामद हुआ है. ज़हर को जयपुर की लैब में जांच के लिए भेजा गया है. ये कथित ज़हर 3 नवंबर को पांच सपेरों की गिरफ्तारी के बाद बरामद हुआ था जिसे पार्टी में सप्लाई करने के लिए मंगवाया गया था।
इस मामले में पूर्व विक्रम सिंह ने कहा कि एल्विश पर लगे आरोपों के अनुसार उनको 7 साल की सजा हो सकती है. वन विभाग और पुलिस के द्वारा रेव पार्टी से पकड़े गए सांपों का मेडिकल मेडिकल रिपोर्ट मे कोबरा प्रजाति के 5 सांप का विष निकालने की हुई पुस्टि हुई है।