बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत जांगला थाने में डीआरजी और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली. शनिवार को संयुक्त टीम बड़े तुंगाली की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान तुंगाली के जंगलों से जवानों ने 2 जन मिलिशिया के सदस्यों को पकड़ा है. गिरफ्तार नक्सली हत्या और विस्फोट की कई घटनाओं में शामिल थे.
पकड़े गए नक्सलियों का नाम गांधी लेकाम उम्र 19 वर्ष और मोटू लेकाम उम्र 21 वर्ष है. गांधी लेकाम 17 अप्रैल 2023 को तुंगाली नाला के पास सुरक्षा बलों पर बम विस्फोट की घटना में शामिल था. मोटू लेकाम 1 अक्टूबर 2020 को छोटे गोंगला और बरदेला में ग्रामीण की हत्या और लूटपाट की घटना में शामिल रह चुका है. पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने के बाद जांगला थाने में कार्रवाई की.