नई दिल्ली:- एचडीएफसी बैंक में कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किया गया है. नए नियम 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगे. नए बदलावों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने अन्य बदलावों के साथ-साथ स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर हर कैलेंडर तिमाही में एप्पल प्रोडक्ट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स के रिडेम्प्शन को एक प्रोडक्ट तक सीमित कर दिया है.
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार- एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाय पोर्टल पर, एप्पल प्रोडक्ट प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स के रिडेम्प्शन को हर कैलेंडर तिमाही में एक प्रोडक्ट तक सीमित कर दिया गया है, जो 1 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी है.
कैलेंडर तिमाहियां- अप्रैल से जून, जुलाई से सितंबर, अक्टूबर से दिसंबर, जनवरी से मार्च
बता दें कि यह केवल इनफिनिया और इनफिनिया मेटल कार्ड पर लागू होता है.
बैंक ने कहा कि एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाय पोर्टल पर, तनिष्क वाउचर के लिए रिवार्ड पॉइंट्स का रिडेम्प्शन 1 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाले प्रत्येक कैलेंडर तिमाही के लिए 50,000 रिवार्ड पॉइंट्स तक सीमित रहेगा.
इनफिनिया क्रेडिट कार्ड के बारे में
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार जॉइनिंग/रिन्यूअल मेंबरशिप फीस – 12,500 रुपये + लागू टैक्स. फीस वसूली और कार्ड एक्टिवेशन पर 12,500 रिवार्ड पॉइंट्स का वेलकम और रिन्यूअल लाभ उठाएं. पिछले 12 महीनों में 10 लाख या उससे अधिक खर्च करें और अगले साल के लिए रिन्यूअल मेंबरशिप फीस माफ करवाएं.