रायपुर :- बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 39 प्रत्याशियों कीलिस्ट बीजेपी ने बीरगांव के लिए जारी कर दी है.छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की बैठकों का दौर चल रहा है. मंगलवार को राजधानी रायपुर में बीजेपी और कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन को लेकर दिनभर मंथन किया. इसके बाद बीजेपी ने बीरगांव नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस से पहले अपने पत्ते खोल दिए. बीजेपी ने बीरगांव नगर निगम के लिए प्रत्यशियों की सूची जारी कर दी है.
39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारीदरअसल, बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जिला चुनाव समिति में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. संभागीय चुनाव समिति की बैठक में बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई. इसमें एक 34 नंबर वार्ड में प्रत्याशी का नाम अभी जारी नहीं किया गया है. संभागीय चयन समिति के संजोयक मोतीलाल साहू ने संभागीय चयन समिति के बीरगांव में 40 में से 39 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की.
वार्ड नंबर 34 के लिए उम्मीदवार का एलान कल किया जाएगा. लिस्ट में बीरगांव नगर निगम के मेयर रह चुकी अंबिका यदु का नाम शामिल नहीं है.:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी और बिहार के लोनिवि मंत्री नितिन नबीन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनहित और जन-समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा करने से भाग रही है। इसलिए पहले उसने भाजपा के 11 विधायकों को सदन से निलंबित करवाया और फिर समय से पहले ही सत्रावसान करा दिया।