बिरगांव चुनाव की तारीख धीरे-धीरे नजदिक आ रही है। बिरगांव की सत्ता पाने के लिए कांग्रेस, भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। बिरगांव चुनाव तीनों पार्टियों के दिग्गज डेरा डाल दिए है क्योंकि भाजपा जहां बिरगांव निगम की सत्ता बचाने के लिए लगी है, तो वहीं कांग्रेस और जकांछ सत्ता पाने के लिए लगे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा ने बिरगांव में अपनी ताकत दिखाई। शुक्रवार को बिरगांव के बुधवारी बाजार में भाजपा ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में गरीब को पट्टा देने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद पट्टा तो नही पर अपना बट्टा बनाने में कांग्रेसी कहीं पीछे नही रहे। छोटे से लेकर बड़े कांग्रेसी आज प्रदेश के सबसे बड़े भूमाफिया है।
वही सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पांच साल पहले भाजपा ने बिरगांव नगर निगम का निर्माण किया। हमने बिरगांव के विकास एवं बेहतरी के लिए बहुत काम किये 600 करोड़ की सौगात बिरगांव को भाजपा शासन काल मे दी गई एवं वर्तमान सरकार मात्र 10 करोड़ के कार्य किए गए यह आंकड़े सरकार कि नियत बताने की लिए पर्याप्त है।उन्होंने कहा कि 36 वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस ने अधिकतर वादा पूर्ण नही किया। चुनाव के पहले पवित्र गीता और गंगाजल की कसमें भी झूठी हो गई। शराबबंदी नहीं हो पाई, बल्कि अब तो शराब घर घर पहुंचाने का काम सरकार ही कर रही है। एक टेलीफोन घुमाओ और शराब आपके द्वार ये नशा बांटने वाली सरकार में नशा और उसके कारण सामाजिक और सार्वजनिक अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है गांजा, शराब और नए नए नशे आसानी से उपलब्ध है। नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है और यहां का युवा उसकी गिरफ्त में है।
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक रुपये किलो चावल योजनाएं, जिससे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति को भूख से आजादी मिली व सम्मान से जीने का हक मिला, लगभग 6 लाख से ऊपर प्रधानमंत्री आवास मिले जिससे गरीब का मकान का सपना पूरा हुआ, आयुष्मान कार्ड व स्मार्ट कार्ड जिससे लोगो को स्वास्थ्य की चिंता से मुक्ति मिली, सामूहिक विवाह जैसी योजना भाजपा लाई। उन्होंने कहा कि महिलाओं का यह जनसैलाब इस दुख देने वाली कांग्रेस सरकार को बाहर ले जाएगा।
चुनाव संचालक अजय चंद्राकर ने आज भी अपना आक्रामक रुख जारी रखते हुए कहा कि मुझे सुनने में आया है कि यहां 240 मतदाता का एक ही परिवार है। मैंने अपने पूरे कार्यकाल में 240 मतदाता वाला परिवार नही देखा यह गाजी नगर में आयातित लोगो से ही संभव है और अगर इसको सुधारने का काम नही किया तो विरोध करने में हम पीछे नही रहेंगे।